नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब सभी को सरकार बनने का इंतजार है. बुधवार का दिन NDA और INDIA दोनों के लिए अहम है. दोनों गठबंधन आज बैठक करने वाले है. इस बैठक के बाद साफ़ होगा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बना लेगी या इंडिया गठबंधन कुछ बड़ा खेला करेगा. बीजेपी के पास बहुमत न होने की वजह से उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. नई सरकार को लेकर अब सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिक गई हैं. अभी तक तो ये दोनों एनडीए के अलायंस पार्टनर हैं, मगर आगे क्या हो जाए इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता. INDIA ब्लॉक कर रहा है सरकार बनाने की तैयारी? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब.
इस बीच टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट किया कि वे NDA के साथ हैं और NDA सरकार बनाने जा सहा है. चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आप हमेशा खबरें चाहते हैं. मैं अनुभवी हूं और मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं. हम एनडीए में हैं, मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं..."
हम NDA के साथ
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: TDP chief N Chandrababu Naidu says, "You always want news. I am experienced and I have seen several political changes in this country. We are in NDA, I’m going to the NDA meeting..." pic.twitter.com/zR75K8x87Z
— ANI (@ANI) June 5, 2024
किंगमेकर की भूमिका में नितीश और नायडू
चुनाव नतीजों में एनडीए को बहुमत तो मिल गया है, मगर 2014 और 2019 में अपने दम पर बहमत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार पीछे रह गई. ऐसे में अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ही किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे. लोकसभा चुनाव रिजल्ट के मुताबिक, एनडीए को 293 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, जबकि इंडिया अलायंस को 232 सीटें मिली हैं. इनमें से केवल बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं.