नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों में एनडीए और इंडिया ब्लॉक में कड़ी टक्कर देखने को मिली. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 543 सदस्यीय संसद में 294 सीटें जीतीं. विपक्षी INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली. 2019 के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी की सीटें कम हुई हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं कर पा रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिख रहा है. इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की तैयारियों में जुटा है. कांग्रेस पार्टी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के संपर्क में है. लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा.
इस बीच सरकार बनाने की कोशिश पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, हम कोशिश करते रहेंगे. लोगों को कोशिश करते रहना चाहिए. क्यों नहीं करनी चाहिए?" उन्होंने कहा, "हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है...हमने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा...भगवान राम ने अयोध्या में भारत गठबंधन को आशीर्वाद दिया. इसलिए, यह बहुत स्पष्ट है कि 'मोदी फैक्टर' खत्म हो गया है. भाजपा बहुमत से बहुत दूर है. अब यह सहयोगियों पर निर्भर है. हमें खुशी है कि हम संविधान की रक्षा करने में काफी हद तक सफल रहे हैं."
हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा
#WATCH | Patna, Bihar: When asked if they are trying to have an INDIA alliance Government at the Centre, RJD leader Tejashwi Yadav says, "We will keep trying. People should keep trying. Why shouldn't they?"
He also says, "Our performance has been very good...We based our… pic.twitter.com/hEMAh76owR
— ANI (@ANI) June 5, 2024
NDA-INDIA की मीटिंग
नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई. इसी सिलसिले में तमाम दल और कई पार्टियों के नेता एक्शन में आ चुके हैं. बुधवार को NDA और इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.
नतीजों पर विपक्ष के नेताओं ने कहा यह जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है. वह बहुमत में थे और उनके पास अच्छा बहुमत था, वह अल्पमत में आ गए हैं. उन्हें सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा.