Close
Search

लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत बताया.

राजनीति Team Latestly|
लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा
(PM Modi- Photo- ANI)

लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत बताया.  उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने देशहित में अनेक अभूतपूर्व फैसले लिए हैं.  तीसरे कार्यकाल में देश नए फैसलों का एक अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है. तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का बहुत ज्यादा जोर हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा.  पीएम मोदी ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत को अगर आगे बढ़ना है तो उसे लगातार भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार करना ही होगा.  डिजिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी ने भ्रष्टाचार के अनेक रास्ते बंद कर दिए हैं.  लेकिन यह भी सच है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिनों-दिन कठिन हो रही है.  पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की, भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की, विकसित भारत के प्रण की और सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की जीत है.  ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.

जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.  उन्होंने कहा कि उनके लिए यह भावुक पल है.  उनकी माताजी के निधन के बाद ये उनका पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी उन्हें खलने नहीं दी.  वे पूरे देश में जहां-जहां भी गए, माताओं-बहनों-बेटियों न">राजनीति

लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत बताया.

राजनीति Team Latestly|
लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा
(PM Modi- Photo- ANI)

लोकसभा चुनावी नतीजे के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत बताया.  उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने देशहित में अनेक अभूतपूर्व फैसले लिए हैं.  तीसरे कार्यकाल में देश नए फैसलों का एक अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है. तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का बहुत ज्यादा जोर हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा.  पीएम मोदी ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत को अगर आगे बढ़ना है तो उसे लगातार भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार करना ही होगा.  डिजिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी ने भ्रष्टाचार के अनेक रास्ते बंद कर दिए हैं.  लेकिन यह भी सच है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिनों-दिन कठिन हो रही है.  पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की, भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की, विकसित भारत के प्रण की और सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की जीत है.  ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.

जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.  उन्होंने कहा कि उनके लिए यह भावुक पल है.  उनकी माताजी के निधन के बाद ये उनका पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी उन्हें खलने नहीं दी.  वे पूरे देश में जहां-जहां भी गए, माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बड़ा मंगल है. इस पावन दिन में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बननी तय है.  विरोधी दल मिलकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए जितनी सीटें भाजपा ने अकेले इस लोकसभा चुनाव में जीती हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत का महत्व बताते हुए कहा कि वर्ष 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आ रही है.

छह दशक बाद, देश के मतदाताओं ने एक नया इतिहास रचा है. छह दशक बाद किसी गठबंधन को यानी एनडीए गठबंधन को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. जनता-जनार्दन के साथ विश्वास का ये अटूट रिश्ता लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है। उन्होंने जनादेश के लिए देश की जनता-जनार्दन का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता जनार्दन के बहुत आभारी है जिन्होंने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर एनडीए को भव्य विजय मिली है, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम. वे इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए देशवासियों को नमन करते हैं. वे जनता-जनार्दन के बहुत-बहुत आभारी है कि देशवासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूरा विश्वास जताया है. पीएम मोदी ने देश में सही तरीके से चुनाव कराने के लिए देश के चुनाव आयोग का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे देश के हर मतदाता को, जनता-जनार्दन को विजय के इस पावन पर्व पर आदरपूर्वक नमन करते हैं.

देशभर के सभी दलों, सभी उम्मीदवारों का भी अभिनंदन करते हैं. सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की ये विराट सफलता संभव नहीं थी. भाजपा के एनडीए के हर कार्यकर्ता साथी को भी वे हृदय से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने ओडिशा में भाजपा की राज्य सरकार बनने, केरल और तमिलनाडु में जीत मिलने, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मिली जीत सहित देश के कई राज्यों में मिली जीत का जिक्र करते हुए जनता-जनार्दन को नमन किया. पीएम मोदी ने कड़ी मेहनत करने के लिए भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी कहा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए जब एनडीए को जनादेश दिया था. उस समय, देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने एनडीए को निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया. 2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने फिर प्रचंड जनादेश दिया. इसके बाद एनडीए का कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया.

2024 में इसी गारंटी के साथ वे जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए। तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.  इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने के लिए देशवासियों और देश के करोड़ों मतदाताओं को धन्यवाद कहते हुए कहा कि चाहे चुनाव की बेला हो, देश का नेतृत्व करने की बात हो और देश को समस्याओं से निकालने की बात हो, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश और देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एकजुट है और एनडीए के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मेहनत करने को तैयार हैं। वह एनडीए के सभी साथी दलों और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हैं जिन्होंने अथक प्रयास कर एनडीए को जीत दिलाई है. उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद केंद्रीय कार्यालय विस्तार में ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी नतीजों पर चर्चा भी की.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change