चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K Palaniswami) का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर (C Vijayabaskar) ने सोमवार को यह जानकारी दी है. दरअसल कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में आए व्यक्ति की कोविड-19 की चपेट में आने की बात का पता चलने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने जिस कार्यक्रम में शिरकत की थी, वहां फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति आया था, जिसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री पलानीस्वामी का कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया. तमिलनाडु में कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत, 2,532 नये मामले सामने आये
TN CM K Palaniswami has tested negative for coronavirus: Health Minister C Vijayabaskar
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2020
उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके के विधायक जे अंबाजगन का कोविड-19 के चलते इसी महीने निधन हो गया है. डॉ.रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर नाम के निजी अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय अंबाजगन का इलाज चल रहा था. तमिलनाडु विधानसभा में चेपक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा सीट से विधायक को 2 जून को तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत बेहद नाजुक थी और 10 जून को दम तोड़ दिया.