Sushma Swaraj Best Speech: जब संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को सुनाई थी खरी-खरी
सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली. पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का आज निधन हो गया. उन्होंने राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुषमा जी 67 साल की थी. पीएम मोदी ने उन्हें अपने पहले कार्यकाल में विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसमें वह डिस्टिंक्शन से पास हुई. एक ट्वीट पर वह देश-विदेश ले लोगों की मदद किया करती थी. उनके उस काम को विरोधियों ने भी सराहा.

सुषमा स्वराज अपने कुशल नेतृत्व के साथ अपने स्पीच के लिए भी जानी जाती थीं. संसद में उनके  भाषण को उनके विरोधी भी गौर से सुनते थे. जब संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरने का मौका आया तो पीएम मोदी ने उन्हें ही चुना. सुषम स्वराज ने UN ने सभी देशों के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया. उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाक को जमकर लताड़ा. देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी और राहुल गांधी समेत इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था.

ज्ञात हो कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 खत्म होने पर मंगलवार शाम को उन्होंने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, प्रधानमंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.