महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी उठापटक के बीच नेताओं की बयानबाजी चरम पर है. शिवसेना (Shiv Sena) जहां अपने बयानों से बीजेपी को घेरने पर लगी है वहीं बीजेपी लगातार मामले को शांत करने में जुटी है. इस कड़ी में बुधवार को बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने कहा कि बीजेपी (BJP) और शिवसेना को अलग नहीं किया जा सकता है. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, आप कितना भी प्रयास कर लें, आप पानी को अलग नहीं कर सकते. शिवसेना और बीजेपी साथ हैं. हमने आज किसान मुद्दे पर एक अच्छी बैठक की. हमें अच्छी खबर का इंतजार करना चाहिए, अच्छी खबर कभी भी आ सकती है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि हमने बैठक में विस्तार से चर्चा की है. हम शिवसेना का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी ही बनेगी. कोई अगर मगर की स्थिति नहीं है. आप लोगों को कभी भी किसी भी समय सरकार बनाने को लेकर खबर मिल सकती है. हम शिवसेना से बातचीत के लिए तैयार हैं और अब फैसला उन्हें करना है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में घमासान: विधानसभा कार्यकाल खत्म होने में महज 3 दिन बाकी.
बीजेपी-शिवसेना को कोई अलग नहीं कर सकता-
Sudhir Mungantiwar, BJP: You cannot separate water, no matter how much you try to. Shiv Sena and BJP are together. We had a good meeting over the farmer's issue today. We should wait for the news, the good news can come anytime. #Mumbai pic.twitter.com/gXfHZiPIyz
— ANI (@ANI) November 6, 2019
अगर मगर की कोई स्थिति नहीं है-
Sudhir Mungantiwar, BJP: We had a comprehensive discussion, we will wait for Shiv Sena but the government will be ours only. There is no 'if' and 'but' here, you will get the news anytime that we are forming the government. #MaharashtraAssemblyPolls https://t.co/22hb25VeWE pic.twitter.com/eAHhD3iEPf
— ANI (@ANI) November 5, 2019
बता दें की महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर सियासी खींचतान जारी है. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के 6 मंत्रियों के साथ एक मीटिंग की. एएनआई के मुताबिक, राज्य में कृषि संकट को लेकर यह बैठक सह्याद्री राज्य अतिथि गृह में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने की, जिसमें एकनाथ शिंदे और रामदास कदम सहित शिवसेना के छह मंत्री भी उपस्थित थे.













QuickLY

