सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के प्रवर्तक सुभाष चंद्रा ने कंपनी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया. जेडईईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
नई दिल्ली. जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के प्रवर्तक सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने कंपनी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया. जेडईईएल ने सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. खबरों के अनुसार एस्सेल ग्रुप पर 7000 करोड़ का कर्ज है. इसमें 5000 करोड़ घरेलू और 2000 करोड़ की विदेशी देनदारी का समावेश है. इतना कर्ज चुकाने के लिए सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट के अपने 16.5 प्रतिशत हिस्से को बेचने का निर्णय लिया हुआ है.
कंपनी ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह सेबी सूचीबद्धता नियमन के नियम 17 (आईबी) के अनुरूप है. इसके अनुसार निदेशक मंडल का चेयरपर्सन प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी से जुड़ा नहीं होना चाहिए.’’ चंद्रा कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे. यह भी पढ़े-रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 'हड़प्पा ट्रायलॉजी' के खरीदे अधिकार, जल्द ही बनेगी बड़े बजट की फिल्म
सुभाष चंद्रा ने ZEEL के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा-
वही मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इससे पहले खबर आयी थी कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) के प्रमोटर्स लेंडर्स का बकाया चुकाने के लिए कंपनी में 16.5% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में जुटे हैं. इसके साथ ही सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका जी एंटरटेनमेंट बोर्ड में बतौर एस्सेल ग्रुप के प्रतिनिधियों के रूप में फिलहाल बने रहेंगे.