Rajasthan Political Crisis: पायलट-राहुल और प्रियंका गांधी की मुलाकात के बाद सियासी संकट पर लगा विराम! शिकायत दूर करने के लिए कांग्रेस बनाएगी  तीन सदस्यीय कमेटी
सचिन पायलट, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Photo Credits: Facebook and Getty)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के प्रस्तावित सत्र से कुछ दिनों पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट  (Sachin Pilot) ने सोमवार को राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल एवं प्रियंका से इस मुलाकात में  सचिनपायलट ने विस्तार से अपना पक्ष रखा और फिर पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं ने उनकी चिंताओं के निदान करने का भरोसा भी दिलाया है. राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की घर वापसी हो सकती है.

कांग्रेस महासचिव, केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मिलकर विस्तृत रूप से अपनी शिकायतें रखी हैं. उनके बीच स्पष्ट, खुली और निर्णयात्मक चर्चा हुई.  सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस मुलाकात के बाद  पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पायलट और अन्य विधायकों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस की 3 सदस्यीय कमिटी बनाने का फैसला किया है. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट गुट के विधायक भंवर लाल शर्मा ने CM अशोक गहलोत से की मुलाकात, कहा- अब नाराजगी दूर हुई

बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत से सचिन पायलट के बीच मन मुटाव बढ़ने के बाद सचिन पायलट बगावत शुर अख्तियार कर लिया था. जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट समेत उनके दो मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया. जिसके बाद सचिन पायलट गुट के 18 विधायक भी उनके साथ चलते गए. (इनपुट आईएएनएस)