मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी घमासान जारी है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी शिवसेना सरकार बनाने की कवायद में जी जान से जुटी हुई है. ताजा खबर जो है उसके अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं से चर्चा करने के लिए मुंबई के ट्राइडेंट होटल (Trident Hotel) पहुंचे हैं. उनके साथ शिवसेना (Shivsena) के कुछ अन्य नेताओं को भी साथ होने की बात कही जा रही है. इस बैठक में शिवसेना को समर्थन देने को लेकर इन नेताओं के बीच चर्चा होने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात से पहले मंगलवार देर रात उद्धव ठाकरे कांग्रेस वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की थी. लेकिन दोनों के बीच समर्थन देने को लेकर क्या बातें हुई इसके बारे में कुछ खुलासा नहीं हो पाया था. वहीं अहमद पटेल से पहले उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन शरद पवार मीडिया के बातचीत में यह साफ नहीं किया कि उनकी पार्टी सरकार बनाने को लेकर शिवसेना को समर्थन दे रही है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: नारायण राणे बोले- सरकार बनाने की कोशिश करेगी BJP, देवेंद्र फडणवीस इस दिशा में सभी प्रयास कर रहे हैं
खबरों की माने तो इस बैठक में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, मानिकराव ठाकरे, रजनी पाटिल मौजूद हैं. बैठक में यदि कांग्रेस द्वारा शिवसेना को समर्थन देने की बात पर रजामंदी बन जाती है तो शिवसेना अपने 56 विधायक, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों को लेकर सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास दावा पेश कर सरकार बना सकती हैं. लेकिन यह सब निर्भर करता है कि राज्यपाल पर कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म कर शिवसेना को सरकार बनाने के लिए मौका देते हैं या नहीं.