मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में सोमवार को भाजपा पर परोक्ष हमला करते हुए दिवंगत अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग (Martin Luther King) के शब्दों का जिक्र किया. राज्यसभा के 57 वर्षीय सदस्य राउत ने मार्टिन लूथ किंग के शब्दों को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जिस देश में धार्मिक मामले राजनीतिक रूप से सुलझाए जाते हैं, वे महान बन जाते हैं, लेकिन यदि राजनीति धार्मिक समस्याएं पैदा करती है तो समझना चाहिए कि गलत लोग देश को चला रहे हैं.’’
उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस समेत विपक्षी दल केंद्र भाजपा नीत सरकार पर देश को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगा रहे हैं. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल के मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को दी धमकी कहा- नागरिकता कानून वापस नहीं लिया, तो कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर नहीं निकलने देंगे
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 23, 2019
बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लोग सड़कों और उतर कर मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहें हैं. हालांकि सरकार लोगों से कह रही है कि इस कानून से किसी कोई परेशानी नहीं होगी. लोग किसी के बहकावे में ना आए