पश्चिम बंगाल चुनाव नहीं लड़ेगी शिवसेना, संजय राउत ने कहा- बंगाल टाइगर ममता दीदी के साथ है पार्टी
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल में  विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों ही पार्टियां पूरे जोश से चुनावी मैदान में उतरे है. इस बीच शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि वह बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी. इतना ही नहीं पार्टी की ओर से ममता बनर्जी का समर्थन करने की घोषणा की गई है. वहीं इस ऐलान ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

बता दे कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को एक ट्वीट किया. संजय राउत ने ट्वीट में लिखा कि, हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं. इसलिए इसका अपडेट है कि शिवसेना बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी.

इसके साथ ही संजय राउत ने लिखा कि, 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद अपडेट है. आज के परिदृश्य को देखते हुए साफ है कि पश्चिम बंगाल में दीदा बनाम सभी की लड़ाई है. सभी 'एम' मनी, मसल और मीडिया को 'एम' ममता दीदी के खिलाफ प्रयोग किया जा रहा है. इसलिए शिवसेना ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव नहीं लड़ेंगे.'

वहीं संजय राउत का यह बयान उनके पिछले बयान से बिल्कुल उलट ही है. जनवरी महीने में संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि ये फैसला उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद लिया गया है. अब इसके बिल्कुल उलट शिवसेना ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह ममता बनर्जी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसकी जीत का पूरा भरोसा है.