नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की संसदीय सीट के लिए पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने नामांकन कर दिया है. वो समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट पर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. नामांकन के बाद पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने रोड शो किया. इस रोड शो में डिंपल यादव (Dimple Yadav) समेत कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी शामिल हुए. पूनम सिन्हा के खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha Seat) से चुनावी मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उतरे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कि शत्रु पार्टी धर्म निभाएं.
रोड शो का समापन करते हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भविष्य का नेता बताया. उन्होंने कहा कि लखनऊ की जनता उन्हें आशीर्वाद दे. वो चुनाव के बाद भी पूरे परिवार के साथ लखनऊ की जनता के बीच रहेंगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, लखनऊ से राजनाथ सिंह को देंगी टक्कर
लखनऊ लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिन्हा जी का रोड शो। सांसद श्रीमती डिम्पल यादव जी, सांसद श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी मौजूद। pic.twitter.com/VkfjBwmAtI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 18, 2019
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हाल ही में बीजेपी (BJP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने उन्हें बिहार की पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) को एसपी ने लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है.
लखनऊ लोकसभा सीट पर गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शामिल हुए, जो सपा उम्मीदवार हैं. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भड़क गए और कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी पत्नी के प्रचार के लिए आए हैं, मेरा उनसे कहना है कि वो पार्टी धर्म निभाएं और मेरे लिए चुनाव प्रचार करें.
Lucknow: Poonam Sinha, SP-BSP-RLD candidate from the Parliamentary constituency files her nomination for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/5j4jW5d0Fr
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2019
गौरतलब है कि लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी (BJP) का मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां पर 1991 से लगातार बीजेपी का कब्जा है.एसपी (SP) और बसपा (BSP) इस सीट पर आज तक अपना खाता भी नहीं खोल सकी हैं.