लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, लखनऊ से राजनाथ सिंह को देंगी टक्कर 
डिंपल यादव और पूनम सिन्हा (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019): कांग्रेस (Congress) नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने आज लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) से मुलाकात की जिसके बाद वो इस पार्टी से जुड़ गईं. सोशल मीडिया पर डिंपल और पूनम के बीच हुई मुलाकात की एक फोटो भी देखने को मिली है.

इस फोटो में पूनम और डिंपल हाथ मिलाती हुईं नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने पूनम को लेकर बात करते हुए कहा, "पूनम सिन्हा एसपी (SP), बीसेपी (BSP) और आरएलडी (RLD) की लखनऊ से उम्मीदवार हैं. वो 18 अप्रैल को अपनी नॉमिनेशन फाइल करेंगी. हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि यहां से अपने उम्मीदवार को खड़ा न करें ताकि बीजेपी (BJP) को यहां हराया जा सके."

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाया. ऐसे में अब उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने भी राजनीति में अपनी पहल करते हुए समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. जानकारी है कि लखनऊ में वो राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को टक्कर देंगी.