Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा का समीकरण बदल गया है, सरकार की तस्वीर बदल गई है. अजित पवार अब शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन चुके हैं. बदलाव की इस बयार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नींव रखने वाले शरद पवार और उनके समर्थकों के साथ ही महा विकास अघाड़ी में बेचैनी है.
शरद पवार ने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा "मुझे खुशी है की आज नई दिल्ली में निवासस्थान पर हुई कार्यसमिति सदस्यों की बैठक में जिन लोगों को निलंबित किया गया है उन्हें छोड़कर बाकी लोग उपस्थित थे. पार्टी को ठेस पहुंचाने का काम कुछ लोगों ने किया. पार्टी को फिर मजबुती से खड़ा करना, आगे लेके जाना, अच्छी स्थिती में लाने की मानसिकता हमारे सभी साथियों की थी. इसलिए मुझे खुशी है की आज की मीटिंग हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार साबित हुई." Maharashtra: अजित पवार ने नरेंद्र राणे को बनाया NCP मुंबई का कार्यकारी अध्यक्ष, सौंपा नियुक्ति पत्र
'मैं NCP अध्यक्ष हूं'
शरद पवार ने आगे कहा 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मैं अध्यक्ष हूं. किसी ने अपने नाम की बात की हो तो वह कह सकते है. पर इस में कोई सच्चाई या महत्त्व नहीं हैं. हमारा विश्वास चुनाव आयोग पर हैं. हमें जो कुछ कहना है उसके लिये हम चुनाव आयोग के सामने जायेंगे. मगर जो लिगल पोझिशन है वो नजरअंदाज करने के बाद कही पिटीशन होगा, तो हम दुसरी संबंधित यंत्रणा में जाने के बारे मे सोचेंगे. मगर ऐसी नौबत आयेगी ऐसा मुझे लगता नहीं.'
'कीमत चुकानी पड़ेगी'
उन्होंने कहा 'मुझे पुरा विश्वास है की 2024 में महाराष्ट्र में हुकुमत बदलेगी. आज जिन के हाथों में हुकुमत है उन्हे लोग दूर करेंगे और विरोधी पक्ष में काम करनेवाले लोगों के खिलाफ जिस तरह के कदम उठाये गए हैं उसकी किमत उन्हें देनी पड़ेगी. लोगों के वोट हासिल करने के बाद जो गलत रास्ते गये है उनको किमत देनी पड़ेगी. महाराष्ट्र की स्थिती बदलेगी. वहां कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की शिवसेना संघटन इन के हाथों में महाराष्ट्र के लोग पूरी हुकुमत देंगे.'