Sharad Pawar on Rebellion: महाराष्ट्र की राजनीति पर शरद पवार ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि पहले भी ऐसी बगावत हो चुकी है. लेकिन मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में भारी भ्रष्टाचार है. आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं.
शरद पवार ने कहा - अगले कुछ दिनों में लोगों को पता चल जाएगा कि इन एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया है. जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है. ये भी पढ़ें- VIDEO On Maharashtra Politics: अब NCP का क्या होगा? महाराष्ट्र में सियासी भूचाल की समझिए पूरी स्थिति
VIDEO | NCP leader Sharad Pawar speaks to media as Ajit Pawar, several others join BJP-Shiv Sena (Shinde) government in Maharashtra. pic.twitter.com/dARiDYq6VS
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2023
वहीं अजित पवार ने कहा है कि उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला हुआ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस में सब आते हैं. सभी विधायक उनके साथ हैं. सभी का मतलब सभी साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. हम अलग-अलग क्षेत्रों में भी पार्टी वर्कर्स से मिलेंगे.
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर
महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. अजित पवार एक घंटे के भीतर नेता विपक्ष से डिप्टी सीएम बन गए. रविवार को सियासी घटनाक्रम इतनी तेजी से बदला कि किसी को किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. अजित पवार के साथ उनके विधायकों ने भी राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. इन 8 NCP विधायकों में धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल शामिल हैं.