Sanjay Raut’s Statement: नागपुर हिंसा पर संजय राउत का बयान, कहा.. ये एक नया पैटर्न है, हिंदुओं पर अपने ही लोगों से हमला करवाने का, फिर भड़काने का और उन्हें दंगे में शामिल करना
Credit-(X,@AHindinews)

मुंबई, महाराष्ट्र: नागपुर में दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ और उसके बाद ये संघर्ष हिंसा में बदल गया. महाल परिसर में ये हिंसा हुई और कई लोगों की गाड़ियां तोड़ दी गई और इसके साथ ही आगजनी की घटनाएं भी हुई. इस घटना के बाद नागपुर का माहौल अब शांत है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के बयान भी सामने आएं है. ऐसे में अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है.

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,' नागपुर में हिंसा होने का कारण नहीं है, नागपुर आरएसएस का गढ़ है, वहां आरएसएस का मुख्यालय है. वहां मोहन भागवत बैठते है. वहां पूरा हिंदुत्व का कुनबा है. वह सीएम देवेंद्र फड़नवीस का चुनाव क्षेत्र है, वहां दंगे कौन करेगा, किसकी हिम्मत है. गृहमंत्री और सीएम फड़नवीस है, वहां बावनकुले नागपुर के है और चार मंत्री नागपुर के आसपास है. ऐसे में कोई हिम्मत कर सकता है क्या?ये भी पढ़े:Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर के महल में हिंसा, पथराव में 30 पुलिसकर्मी जख्मी, 65 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया; Watch Video

संजय राउत का बयान

राउत ने लगाएं सरकार पर आरोप

संजय राउत ने कहा की कोई दंगे करने की हिम्मत नहीं कर सकता, ये उनकी ही गैंग होगी. उनके ही लोग होंगे दंगा करवाने वाले. उन्होंने कहा की ये एक नया पैटर्न है हिंदुओ को डराने का, हिंदुओं पर अपने ही लोगों से हमला करवाने का, और उन्हें भड़काने का और इसके बाद उन्हें दंगे में लाना. उन्होंने कहा की ये जो चल रहा है औरंगजेब के नाम से, ये भय और डर पैदा किया जा रहा है, ये महाराष्ट्र और देश को खत्म करने जा रहे है. उन्होंने कहा की अगर सीएम में दम है तो दंगे करनेवालों पर मकोका लगाइये. उन्होंने कहा की औरंगजेब की कब्र को उखाड़ने के लिए कार सेवा की जरुरत क्या है? बाबरी के समय कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अब आपकी सरकार है. उन्होंने कहा की इन्हें पीएम के पास जाना चाहिए और उनसे आर्डर लेकर पीडब्ल्यूडी के मार्फ़त तोड़ना चाहिए.

नागपुर में हिंसा के बाद अब शांति

नागपुर में कल शाम के समय हिंसा फ़ैल गई थी. जिसके बाद कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई थी. कई जगहों पर पत्थरबाजी भी की गई थी. बताया जा रहा है कि अब शहर का माहौल शांत है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.