
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मुग़ल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच नागपुर के महल क्षेत्रमें दो समूहों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प और पथराव हुआ. इस घटनाक्रम में 30 पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने नागपुर के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है, ताकि हिंसा को और बढ़ने से रोका जा सके. हिंसा के बाद पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक 65 से ज्यादा दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है.
वहीं नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस नजर बनाए हुए हैं सोमवार को एक वीडियो जारी कर सीएम ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के पुलिस को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "नागपुर के महल इलाके में जो तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई, वो बहुत ही निंदनीय है. कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की है. पुलिस पर भी पत्थर फेंके हैं, जो बिल्कुल गलत है. मैं स्वयं पूरी घटनाओं पर नजर रखा हुआ है. यह भी पढ़े: औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बवाल, पुलिसकर्मियों पर पथराव; सीएम फडणवीस ने की शांति की अपील
नागपुर में भड़की हिंसा
#WATCH | Maharashtra: Efforts underway to douse fire in vehicles that have been torched in Mahal area of Nagpur.
Tensions have broken out here following a dispute between two groups. pic.twitter.com/rRheKdpGh4
— ANI (@ANI) March 17, 2025
सीएम फडणवीस ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो भी कड़े कदम उठाए जाने चाहिए, उसे उठाया जाए और शांति बनाएं। उन्होंने दंगा फैलाने वाले और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सीएम फडणवीस ने लोगों से शांति के लिए की अपील
सीएम फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि नागपुर बहुत ही शांतिप्रिय लोगों की नगरी है। यहां की शांति भंग ना हो, ऐसा सभी को व्यवहार और बर्ताव करना चाहिए.अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करेगा तो उस पर बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गडकरी ने शांति की अपील की
मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर नागपुर में कुछ संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। वे जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी दो समूहों के बीच मामूली विवाद हो गया. जिसके बाद नागपुर में दो समूह में हिंसा भड़क गई.
(इनपुट एजेंसी)