एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP से किया सवाल, कहा- 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों के लिए कितना
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 6 जून: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार द्वारा दिये जा रहे पैकेज पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों के लिए कितना है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीटर के माध्यम कहा सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित 'महापैकेज' में कितना गरीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेड़ी-ठेले-पटरीवाले व अन्य मजबूरों के लिए है.

समाज को बांटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब भी दे दें.  इससे पहले उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा था बाराबंकी से एक परिवार के पांच लोगों के अलावा उप्र के अन्य शहरों से भी आत्महत्याओं की दुखद खबरें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने ‘पैदल घर वापसी’ कर रहे प्रवासी मजदूरों पर सरकार को घेरा

भारतीय जनता पार्टी सरकार से अपेक्षा है कि तत्काल लोगों के खाने और कमाने का इंतजाम करे. सबसे पहले प्रदेश में भूख से लोगों का मरना रुकना चाहिए."