भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर मोहंती को गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. संगठनात्मक चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने नए राज्य भाजपा अध्यक्ष के रूप में मोहंती के नाम की पार्टी मुख्यालय में घोषणा की. तोमर ने कहा कि वह शुक्रवार को कार्यभार संभालेंगे.
समीर मोहंती, 2016 से भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष रहे हैं. केवल मोहंती ने राज्य के शीर्ष पार्टी पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोहंती का जिला अध्यक्षों व राज्य पार्टी काउंसिल के सदस्यों ने समर्थन किया है. मोहंती, बसंत पांडा की जगह लेंगे, जो 2019 के आम चुनाव में लोकसभा के लिए कालाहांडी से निर्वाचित हुए हैं.
Samir Mohanty has been elected as new state president of Bharatiya Janata Party, Odisha unit. pic.twitter.com/9Xemf01kzw
— ANI (@ANI) January 16, 2020
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान सहित वरिष्ठ पार्टी नेता, राज्य पार्टी प्रभारी अरुण सिंह, सांसद व विधायक भी मौजूद रहे.