हाय रे चुनाव! टिकट ना मिलने पर बिगड़ी थी तबियत, UP में सपा के पूर्व मंत्री राजीव कुमार की मौत
बाराबंकी में 6 बार विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह अपने बेटे के लिए दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे. बेटे को टिकट न मिलने से सपा नेता इतने आहत हुए कि उनकी तबीयत बिगड़ गई. आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बाराबंकी (यूपी), 31 जनवरी : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व मंत्री और बाराबंकी (Barabanki) से छह बार विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह (MLA Raja Rajiv Kumar) का सोमवार को निधन हो गया. दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा उनके बेटे को टिकट (Ticket) देने से इनकार करने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. UP Election 2022: सपा के अजेय गढ़ करहल से अखिलेश यादव का नामांकन, बीजेपी के प्रत्याशियों पर सपा अध्यक्ष का निशाना
उनके आवास पर सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और राजीव सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी. अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
सपा नेता दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन सीट एक अन्य पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को दे दी गई. राजीव कुमार ने बाराबंकी में सबसे अधिक बार विधायक रहने का रिकॉर्ड बनाया है.