उत्तर प्रदेश उपचुनाव: लखनऊ कैंट से अपर्णा का टिकट कटा, मेजर आशीष सपा प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी (Photo Credits : IANS)

समाजवादी पार्टी (SP) ने लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट न देकर मेजर आशीष चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और कानपुर की गोविंदनगर सीट से सम्राट विकास को चुनाव मैदान में उतारा है. शुक्रवार को इसकी जानकारी पार्टी की ओर से दी गई. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बार अपर्णा का टिकट दूसरे प्रत्याशी को दे दिया. साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से अपर्णा ही सपा प्रत्याशी रही थीं. उस चुनाव में अपर्णा भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव-2017 में पार्टी के सिर्फ तीन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. वे तीन थे- लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव, इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव और जौनपुर के मल्हनी से पारसनाथ यादव.

प्रयागराज से सांसद डॉ़ रीता बहुगुणा जोशी पहले प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं. उनके सांसद बनने के बाद खाली हुई लखनऊ कैंट सीट से कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है, जबकि भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. यह भी पढ़ें- रामपुर विधानसभा उपचुनाव: मतदान से पहले सपा ने चुनाव आयोग से की डीएम और एसपी को हटाने की मांग

सपा ने उपचुनाव वाली 12 सीटों में से अभी तक पांच के लिए ही प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा से महराज सिंह धनगर, बलहा (सुरक्षित) सीट से किरण भारती और सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र से चौधरी इंद्रसेन को प्रत्याशी बनाया है. न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण टूंडला में फिलहाल मतदान नहीं होना है. विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.