भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) और इस पार्टी के तमाम दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, लेकिन अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rastriya Swayam sewak Sangh) प्रमुख समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी इस दुनिया में कदम रख दिया है. बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने औपचारिक तौर पर ट्विटर (Twitter) जॉइन कर लिया है. मोहन भागवत के साथ संघ के अन्य 6 दिग्गज नेताओं ने भी सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में कदम रख दिया है. हालांकि ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर एंट्री लेने के बाद अभी तक उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है, लेकिन उनकी एंट्री को लेकर न सिर्फ ट्विटर पर चर्चा हो रही है, बल्कि उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.
ट्विटर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत की एंट्री-
ट्विटर जॉइन करने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत का ट्विटर अकाउंट @DrMohanBhagwat है. उनके साथ संघ के जिन दिग्गज नेताओं ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एंट्री ली है उनमें भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, वी भागय्या, अरुण कुमार और अनिरुद्ध देशपांडे का नाम शामिल है. संघ के इन सभी पदाधिकारियों के ट्विटल हैंडल भी सत्यापित हो गए हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी अपनी तरफ से फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया है. यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत का राम मंदिर पर बड़ा बयान, कहा- राम का काम होकर रहेगा
गौरतलब है कि मोहन भागवत के ट्विटर जॉइन करने से पहले RSS के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल मोहन भागवत के बयान या संघ के विचारों को साझा करने के लिए किया जाता रहा है. ट्विटर पर मौजूद RSS के आधिकारिक एकाउंट पर 13 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं. इसके अलावा आरएसएस का फेसबुक पेज भी है.