हरियाणा कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर घमासान: दिग्गज नेता अशोक तंवर ने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, पार्टी लीडरशिप पर बोला हमला
कांग्रेस नेता अशोक तंवर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लेकर अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं. पार्टी में चुनावों से पहले एक बार फिर बवाल होता दिख रहा है. सूबे में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने मोर्चा खोल दिया है. अशोक तंवर ने कांग्रेस पर टिकट बेचने का इल्जाम लगाया. अशोक तंवर ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा, " 5 साल तक मैंने कांग्रेस के लिए अपना खून-पसीना बहाया. पार्टी लीडरशीप ने पार्टी का विनाश किया. हम पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहे. लेकिन पार्टी उन लोगों को क्यों टिकट दे रही है जो अभी पार्टी में शामिल हुए और पहले पार्टी की आलोचना करते थे.

अशोक तंवर के समर्थक बुधवार सुबह से कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना दे रहे थे. दोपहर बाद खुद तंवर भी यहां पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने यहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुजाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगाए. अशोक तंवर ने कहा कि आज राजनीति हत्या करने का प्रयास है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस MLA आनंद सिंह दांगी ने लिस्ट जारी होने से पहले भरा नामांकन, बोले 'मुझे टिकट मांगने की जरूरत नहीं'. 

दिग्गज नेता अशोक तंवर ने पार्टी लीडरशिप पर बोला हमला-

हरियाणा मे लीडरशीप खत्म कर दी. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर जमकर हमला बोला. अशोक तंवर ने कहा कि पिछली बार भी सरकार बीजेपी की नहीं बनी थी बनवाई गयी थी. उन्होंने दावा किया पिछले तीन महीने में छह बीजेपी से उन्हें बुलावा आया है, लेकिन वे नहीं गए.

बता दें कि कांग्रेस हरियाणा में अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा अब तक नहीं कर पाई है, जबकि नामांकन में अब सिर्फ दो दिन ही बाकी रह गए हैं. पार्टी में टिकट बंटवारे में बड़ी खींचतान चल रही है. इसी कारण प्रत्‍याशियों की सूची अभी तक सामने नहीं आई है. हरियाण में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.