Republic Day 2020: 26 जनवरी 2020 को भारत अपना 71 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. 26 जनवरी के दिन ही साल 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हर साल की तरह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड में देश की सैन्य ताकत के साथ साथ अलग अलग राज्यों की लोक परंपरा का नजारा भी देखने को मिलेगा. तीनों सेना के पराक्रम को भी झांकी में दिखाया जाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में ब्राजील के राष्ट्रपति, जेयर मेसियास बोल्सोनारो मुख्य अतिथि है.
सुबह ठीक 10 बजे परेड की शुरूआत होगी. इससे पहले सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुख नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित करेंगे. पहली बार है कि गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. अभी तक इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती थी.
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. जय हिंद."
पीएम मोदी का ट्वीट-
Wishing everyone a happy #RepublicDay.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट-
सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings to all Indians on 71st Republic Day. pic.twitter.com/BRn4YB5q0h
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2020
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
राहुल गांधी का ट्वीट-
My best wishes to each & every Indian on this our Republic Day.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।#RepublicDay2020 pic.twitter.com/P4ogRzuPN3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2020
राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परेड के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है, साथ ही राजपथ पर दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए नजर बनाए रहेगी.