केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब (Patna Sahib) से बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अर्थव्यवस्था में मंदी को खारिज करते हुए फिल्मों की कमाई को लेकर जो बयान दिया था उस पर खेद जताते हुए उसे वापस ले लिया है. दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने मुंबई (Mumbai) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार को कहा था, '2 अक्टूबर को तीन मूवीज रिलीज हुईं- वॉर (War), जोकर और सायरा. बॉक्स ऑफिस के कारोबार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ कोमल नहाटा के मुताबिक, उस दिन इन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. अब जब देश में इकोनॉमी (Economy) थोड़ी साउंड है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपये रिटर्न आता है.'
रविशंकर प्रसाद ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए ट्विटर पर एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने लिखा, 'मैंने कल (शनिवार) को मुंबई में तीन फिल्मों की एक दिन में 120 करोड़ कमाई की बात कही थी, जो कि अब तक की सबसे बड़ी कमाई है. यह तथ्यात्मक रूप से सही है. मुंबई फिल्मों की राजधानी है और मैंने वहीं ये बात कही थी. हमें अपनी फिल्म इंडस्ट्री पर बहुत गर्व है जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है. टैक्स कलेक्शन में भी इस इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है.' यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अर्थव्यवस्था में मंदी को किया खारिज, कहा- 1 दिन में 3 फिल्मों ने कमाए 120 करोड़ रुपये, देखें Video.
My comments made yesterday in Mumbai about 3 films making ₹120 Cr in a single day- the highest ever, was a factually correct statement. I had stated this as I was in Mumbai- the film capital of India. ...(1/4) pic.twitter.com/RL62YhjpZt
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 13, 2019
रविशंकर प्रसाद ने लिखा है, 'मैंने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की बात भी कही थी. नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा आम लोगों की फिक्र करती है. मीडिया से बातचीत का पूरा वीडियो मेरे सोशल मीडिया पर मौजूद है. मुझे दुख है कि मेरे बयान के एक हिस्से को संदर्भों से काटकर दिखाया गया. एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपना बयान वापस लेता हूं.'
ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये। हकीकत से मुंह मत चुराइये। https://t.co/M7f2JE8P6Y
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 13, 2019
दरअसल, रविशंकर प्रसाद के बयान पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है. उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है. मंत्री जी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिये. हकीकत से मुंह मत चुराइये.'