Ram Mandir: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से की अपील- 4 अगस्त की रात को अपने-अपने घर को दीयों और लाइट से करें रोशन
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-Twitter)

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार यानि आज कहा कि, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हो रहा है. हम पर प्रभु राम की असीम कृपा है. राम हमारे रोम-रोम में रमें हैं, राम हमारी हर साँस में बसे हैं. मंदिर के निर्माण के साथ ही देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामराज्य आएगा.'

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'सारा देश गदगद और प्रसन्न है. मेरी सभी से अपील है, चार अगस्त की रात को अपने-अपने घर दीपमालाएँ और विद्युत बल्ब की लड़ियाँ जलाएँ. हम प्रत्यक्ष रूप से अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन घर पर रहकर ही भगवान राम की पूजा करें, सुंदरकांड का पाठ करें.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमित शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों और विधायकों से की अपील- CM राहत कोष में दान दें 30% वेतन

बता दें कि पांच अगस्त को ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं. ठीक एक साल पहले इसी दिन कश्मीर को अनुच्छेद 370 से आजादी मिली थी.

बात करें सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में तो वह भी हाल ही में कोविड-19 (COVID19) के चपेट में आ गए थे. वे अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है. शिवराज सिंह चौहान का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो उन्हें कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. शिवराज सिंह ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है. वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.