भारतीय नौसेना का आज MiG-29K लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश हो गया. नौसेना के सूत्रों के अनुसार शनिवार यानि आज विमान के उड़ान भरने के कुछ देर पश्चात् MiG-29K दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलटों ने MiG-29K के प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था. हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट करके अपनी जान बचाने में सफल रहे. यह विमान MiG-K फाइटर जेट संस्करण का ट्रेनर विमान था.
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात् देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पायलटों से बात की, और उन्होंने प्रसन्नता जताई की दोनों पायलट समय रहते इजेक्ट करने में कामयाब रहे. उन्होंने आगे कहा मै उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. यह भी पढ़ें-भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, कश्मीर में LOC पर मौजूदा हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने की आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात
Defence Minister Rajnath Singh: Spoke to pilots, Captain M Sheokhand and Lt Commander Deepak Yadav. It is a matter of great satisfaction that they managed to eject in time and both of them are safe. I pray for their good health and well-being. https://t.co/tmpyMmOUJv pic.twitter.com/djyoNMaHBW
— ANI (@ANI) November 16, 2019
बता दें कि बीते शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बुमला क्षेत्र में गए थे. वहां उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर देश के जवानों से मुलाकात की. सिंह ने कहा कि मुझे यहां तैनात सैनिकों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिला. जवानों ने मुझे बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई तनाव नहीं है. यहां (भारत-चीन सीमा पर) हम लोग (भारतीय सेना) और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी बहुत सूझबूझ से काम ले रहे हैं.