Rajasthan: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
प्रताप सिंह खाचरियावास (Photo Credits: Facebook)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने रविवार यानि आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें.'

बता दें राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हाल ही में नीट और जेईई परिक्षाओं के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस विरोध प्रदर्शन में उनके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए थे. इस विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी थी. हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास लोगों को समझाते हुए नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1355 नये मामले

इससे पहले आज ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कर्नाटक (Karnataka) के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील (Nalin Kumar Kateel) ने ट्वीट करते हुए बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और बिना किसी लक्षण के अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं बात करें देश के बारे में तो भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में अबतक कोरोना के कुल 35 लाख 42 हजार 7 सौ 34 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 7 लाख 65 हजार 3 सौ 2 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 27 लाख 13 हजार 9 सौ 34 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोरोना की वजह से अबतक 63 हजार 4 सौ 98 लोगों की मौत हुई है.