Rajasthan Political Crisis: राजस्थान सियासी संग्राम के बीच अहम दिन, सचिन पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
सचिन पायलट (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भले ही अपना पलड़ा भारी है यह साबित कर दिया है. लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) इतनी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं है. इन सब के बीच पायलट गुट के लिए आज का दिन बेहद ही खास है जो यह तय करेगा कि उनका आगे भविष्य क्या होगा. ऐसे में इसे फाइनल से कम नहीं कहा जा सकता है. सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) आज अपना फैसला सुनाएगा. सभी की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई हैं.

गौर हो कि इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) को बागियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा था. इस फैसले के बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. स्पीकर की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए थे. सुप्रीम कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट की सुनवाई टालने से साफ इनकार करते हुए कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करें. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: सर्वोच्य न्यायालय का हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार, मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी

ज्ञात हो कि नाराज सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने पार्टी में ही बागी रुख अपना था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से उन्हें नोटिस मिला. फिर इन लोगों ने अदालत का रुख किया था. दरअसल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल ना होने पर पार्टी ने स्पीकर से शिकायत की. जिसके बाद इन्हें नोटिस दिया गया.