Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले नामांकन को लेकर सरगर्मी तेज है. आज यानी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि खड़गे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मैं उनका काफी आदर भी करता हूं. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका (नामांकन भरने में) समर्थन करुंगा. मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा. राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने अशोक पंडित के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनने जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नामांकन से पहले खड़गे को लेकर कहा कि, जब वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) अपना नामांकन दाखिल करेंगे तब मैं उस पर कुछ कह सकूंगा वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. जब आप किसी दौड़ में हिस्सा लेते हैं तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ दौड़ते हैं.
(LoP Mallikarjun) Kharge Ji is my senior. I went to his residence y'day & told him that I won't file my nomination if he's filing (for #CongressPresident). He said that he won't be filing. Afterwards, I got to know via press that he is a candidate: Congress leader Digvijaya Singh pic.twitter.com/pw7TWeXibP— ANI (@ANI) September 30, 2022
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.