Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच बड़ी खबर, जयपुर से जैसलमेर के सूर्यगढ़ शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रेस विधायक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद राजस्थान में शुरू हुआ राजनीतिक घमासान (Rajasthan Political Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे में सियासत में रोजाना बदलाव हो रहा है. सूबे की सियासत के लिए विधानसभा का सत्र कई मायनों में अब खास नजर आ रहा है. इसी बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर फिर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद कांग्रेस विधायकों को सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) शिफ्ट करने जा रहे हैं. इन विधायकों को आज सुबह चेक आउट करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही इन लोगों को घर से 15 दिनों का सामान मांगने का निर्देश दिया गया है. इन विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ रखा जा सकता है. खबर यह भी है कि सूबे की कांग्रेस सरकार ने अन्य जगहों को भी आप्शन के तौर पर रखा है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक बयान कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं आया है. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस से बीएसपी में शामिल होने वाले विधायकों को राजस्थान HC का नोटिस, स्पीकर सीपी जोशी से भी मांगा जवाब

वहीं सूबे में चल रहे सियासी घमासान को लेकर आज एक बार फिर जयपुर के होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है. दूसरी तरफ सचिन पायलट गुट पुरे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर बनाया हुआ है. इससे पहले अशोक गहलोत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जब से विधानसभा सत्र की घोषणा हुई है तभी से हॉर्स ट्रेडिंग तेज हो गई है. साथ ही उनका आरोप था कि अब विधायकों के दामों में इजाफा किया गया है.