नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस को झटका लगा है. राज्य के ज़िला परिषद के चुनाव में 636 सीटों में से 353 सीटें बीजेपी ने जीतीं है. वहीं, पंचायत समिति की 4,371 सीटों में से 1,990 सीटें बीजेपी को मिलीं है. 21 ज़िला परिषद में हुए चुनाव में 14 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है. जबकि कांग्रेस को केवल 5 जिला परिषद में कामयाबी मिली है. राजस्थान में बंद का मिला जुला असर, जयपुर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता
बीजेपी ने राजस्थान पंचायत चुनाव में मिली कामयाबी को नए कृषि कानूनों के समर्थन से जोड़ा है. पार्टी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राजस्थान के पंचायत चुनावों के ढाई करोड़ वोटर में ज्यादातर किसान रहे, इससे पता चलता है कि उन्होंने कृषि कानूनों को समर्थन दिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. इन चुनावों में 2.5 करोड़ वोटरों में से अधिकतर किसान हैं. इसका मतलब है कि किसान राजस्थान में कृषि सुधारों के पक्ष में हैं.
Bharatiya Janata Party has won in 1,990 Panchayat Samitis,14 Zila Parishads and 93 Block Panchayats in #Rajasthan: BJP leader and Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/l3oPqHtzmk
— ANI (@ANI) December 9, 2020
प्रकाश जावडेकर ने बताया कि जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों पर चुनाव हुआ उसमें 353 सीटें भाजपा ने जीती हैं. 21 जिला परिषदों में चुनाव हुआ, जिसमें से 14 में भाजपा को बहुमत मिला है और कांग्रेस को केवल 5 में बहुमत मिला है. पंचायत समिति के 4,371 सीटों में 1990 सीटें बीजेपी को मिली हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के चुनाव में इस बार हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने गृह क्षेत्र के 2 पंचायत समिति पूरी हार गए. सचिन पायलट के गृह जिले टोंक में जिला परिषद भाजपा ने जीती है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और अरुणाचल प्रदेश के पंचायत चुनावों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, तेलंगाना में अभी हुए हैदराबाद के चुनाव में भाजपा को 49 सीटें मिली जबकि सत्तारूढ़ टीआरएस को 55 सीटें मिली. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा को टीआरएस से अधिक वोट मिले.
उन्होंने कहा, अरुणाचल में भाजपा को भारी सफलता मिली है. 240 जिला पंचायत के चुनावों में 96 सीटें निर्विरोध आई हैं. ग्राम पंचायत में 8,291 सीटों में से 5,410 सीट निर्विरोध आ गई हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि आने वाले समय के लिए ये शुभ संकेत है कि मतदाता दक्षिण हो या पूर्वोत्तर हो, सभी जगह भाजपा के पक्ष में है. कोरोना महामारी, वैश्विक आर्थिक संकट और विपक्ष का कृषि सुधारों पर दुष्प्रचार के बाद भी मतदाता सभी जगह भाजपा को पसंद कर रहे हैं.