Rajasthan: मंत्री भंवरलाल मेघवाल का गुरुग्राम में निधन, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुःख, राजकीय शोक की घोषणा

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल निधन हो गया.

भंवरलाल मेघवाल (Photo Credits: ANI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल (Bhanwarlal Meghwal) का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल निधन हो गया. वे लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे. 10 अप्रैल से वे मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. भंवरलाल मेघवाल के निधन से राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर मेघवाल के निधन पर शोक जताया है. भंवरलाल मेघवाल के निधन के कारण कल मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. दिवंगत नेता के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सभी राजकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा.

सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, "अपने मंत्री सहयोगी भंवर लाल मेघवाल जी के निधन पर गहरा दुख हुआ, हम 1980 से एक साथ हैं. इस कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना, ईश्वर उन्हें शक्ति दे." पश्चिम बंगाल और राजस्थान में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत. 

सीएम अशोक गहलोत का निधन:

सतीश पूनिया का ट्वीट:

बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मा. भंवरलाल जी का निधन राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है, राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान है,वे राज्य के वंचितों के लिए संबल और स्वाभिमान के प्रतीक थे, मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था, हमेशा हौंसला अफजाई करते थे, वे हमेशा स्मृतियों में रहेंगे."

Share Now

\