Rajasthan Exit Poll Results 2019: TV9 के सर्वे के अनुसार बीजेपी को फिर मिलेगा समर्थन, 22 सीटों का अनुमान
राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है

Rajasthan Exit Poll Results 2019: 2019 लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब सभी को इंतजार है नतीजों का. चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के अनुमान आने शुरू हो गए हैं. इन लोकसभा चुनावों में एक अहम राज्य है राजस्थान. आज आखिरी चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के भी एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. बता दें कि सूबे में दो चरणों के लोकसभा चुनाव में 66.07 प्रतिशत रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया जो 2014 के लोकसभा चुनाव से लगभग तीन प्रतिशत अधिक है. राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को और 12 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में छह मई को चुनाव सम्पन्न हुआ है.

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 25 लोकसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों पर सम्पन्न चुनाव में कुल पंजीकृत चार करोड़ 88 लाख 19 हजार 222 मतदाताओं में से 66.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. आइये नजर डाल लेते हैं एग्जिट पोल के नतीजों पर.

आजतक-

बीजेपी: 23-25

कांग्रेस: 00-02

ABP:

बीजेपी: 23

कांग्रेस: 02

TV9-

बीजेपी +  22

कांग्रेस+ 3

News 18-

बीजेपी: 22

कांग्रेस: 03

ज्ञात हो कि राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत (जोधपुर ग्रामीण), चार केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ (जयपुर ग्रामीण), पी पी चौधरी (पाली), गजेन्द्र सिंह शेखावत (जोधपुर), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर) पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र दुष्यंत सिंह (झालावाड़—बांरा), ओलंपियन और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (जयपुर ग्रामीण), पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा (टोंक—सवाईमाधोपुर), और भंवर जितेन्द्र सिंह (अलवर) से प्रमुख उम्मीदवार है.