राजस्थान में हुए स्थानीय निकाय यानी शहर की सरकार के चुनाव में सत्ता पर काबिज कांग्रेस ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है.कांग्रेस को कुल 961 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 737 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
राजस्थान निकाय चुनाव परिणाम LIVE: कांग्रेस को 961, बीजेपी को 737 सीटों पर मिली जीत
ज्ञात हो कि 2014 में हुए 46 नगर निकायों में से जयपुर, जोधपुर और कोटा में चुनाव स्थगित किए जाने के कारण 43 नगर निकाय और छह नवगठित नगर पालिकाओं सहित 49 निकायों में आम चुनाव करवाए गए हैं.
Rajasthan Nikay Chunav Results: राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा है. वहां 16 नवंबर को हुए नगरीय निकायों के चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. सूबे के कुल 49 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था. यह गहलोत के सीएम बनने के बाद पहले निकाय चुनाव हैं. इन चुनावों के नतीजों पर जयपुर से लेकर दिल्ली तक नजर है. 49 निकायों में कुल 2105 वार्ड में चुनाव हुए हैं. वहीं, 14 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इलेक्शन इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) से हुए है इसलिए उम्मीद है कि सभी नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे.
बात दें कि इन निकाय चुनावों में 71.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सभी निकायों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. सर्वाधिक मतदान अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका में 91.57 प्रतिशत दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम उदयपुर नगर निगम में 57.84 प्रतिशत मतदान हुआ.
ज्ञात हो कि 2014 में हुए 46 नगर निकायों में से जयपुर, जोधपुर और कोटा में चुनाव स्थगित किए जाने के कारण 43 नगर निकाय और छह नवगठित नगर पालिकाओं सहित 49 निकायों में आम चुनाव करवाए गए हैं.