नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) अब तक खत्म नहीं हुआ है. सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भले ही शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी को संदेश दिया है कि कांग्रेस (Congress) के सभी विधायक उनके साथ हैं. दूसरी तरफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) पीछे हटने को तैयार नहीं है. सचिन पायलट गुट की अर्जी पर राजस्थान हाईकोर्ट (High Court) में सुनवाई शुरू हो गई है. इसी बीच खबर है कि इसमें केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को पक्षकार बनाया गया है.
बता दें कि हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट के विधायक पृथ्वीराज मीणा ने याचिका दायर कर केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की बात कही थी इसे स्वीकार कर लिया गया है. इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को बागियों पर किसी भी तरह का एक्शन लेने से मना कर दिया था.जिसके बाद अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान सियासी संग्राम के बीच अहम दिन, सचिन पायलट गुट की याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
ANI का ट्वीट-
Rajasthan High Court has made Centre a party in the case against Congress, in the petition filed by Sachin Pilot and MLAs against disqualification notice.
— ANI (@ANI) July 24, 2020
गौर हो कि कांग्रेस पार्टी से बागी होने वाले सचिन पायलट और उनके साथियों को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने नोटिस दिया था. जिसके बाद वे हाईकोर्ट पहुंचे हैं. दरअसल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल ना होने पर कांग्रेस ने इन लोगों की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की थी.