जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे सियासी उठापठक के बीच नागौर (Nagaur) से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राज्य के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे द्वारा कांग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किया गया है.
हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़ का हैसटैग भी चला रखा है. इस दौरान उन्होंने कई ट्वीट भी किए हैं. इन ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राज्य में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है. दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला.
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
हनुमान बेनीवाल ने लिखा, माथुर आयोग प्रकरण, रीको में नियम विरुद्ध सीपी कोठारी को निदेशक बनाने के साथ कई मामलों में गहलोत और पूर्व राजे की सरकार ने लोकायुक्त की सिफारिशों ने नकारा. यह दोनों के आपसी तालमेल और आंतरिक गठजोड़ के खेल का बहुत बड़ा उदाहरण है.
गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक गहलोत सरकार के खिलाफ उतर आए थे. इस सियासी घटना के बीच गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया. पायलट के अलावा गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के दो भरोसेमंद विधायकों को भी मंत्री पद से हटा दिया है.