राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, सचिन पायलट ने भी कही ये बड़ी बात
Photo: Twitter

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2018: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है. बीजेपी शासित राजस्थान में कांग्रेस ने सत्ता बनाने की ओर हैं. खबर लिखने के वक्त कांग्रेस ने 100 तो बीजेपी ने 78 सीटों पर बढ़त बना ली हैं. प्रमुख प्रत्याशियों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट पर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट टोंक सीट पर आगे चल रहे हैं. वहीं मौजूदा वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रियों की बात की जाए तो शुरुआती रुझान में ज्यादातर मंत्री पिछड़ते नजर आ रहे हैं जिनमें गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया भी शामिल हैं.

इस बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की मुख्यमंत्री पद का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे.

वहीं, सूबे कांग्रेस के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जीत के लिए सभी ने मिलकर काम किया, प्रदेश की जनता ने हमारा साथ दिया. मुख्यमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता मिलकर अगला सीएम तय करेंगे.