राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: अगले सप्ताह होने वाले चुनावों से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका
रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का गुरूवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के निधन होने पर चुनाव स्थगित कर दिया जाता है और भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के लिये अगली तिथि के बारे में अधिसूचित किया जायेगा.
Rajasthan Assembly Elections 2018: राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. इससे अब राज्य की 200 में से 199 सीटों पर ही सात दिसंबर को मतदान होगा. रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का गुरूवार सुबह निधन हो गया.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के निधन होने पर चुनाव स्थगित कर दिया जाता है और भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के लिये अगली तिथि के बारे में अधिसूचित किया जायेगा.
यह भी पढ़े: CM पद को लेकर पायलट-गहलोत विवाद से कार्यकर्ता कंफ्यूज
वहीं, राजस्थान विधानसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ( Sumitra Singh) ने गुरूवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेशाध्यक्ष सचिव पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष रही सुमित्रा सिंह विधानसभा में नौ बार सदस्य रह चुकी हैं.