राजस्थान विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का परिणाम सामने आ गया है. कांग्रेस (Congress) को बड़ी जीत मिली है. लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी ( Rahul Gandhi ) सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि किसे राजस्थान का सीएम बनाएं. एक तरफ तजुर्बा और अपनी काबलियत का लोहा मनवा चुके अशोक गहलोत हैं. वहीं दूसरी तरफ युवाओं के चेहते और राजनीति की बिसात को बारीकी से समझने और कांग्रेस की नैया को पार लगाने में अहम भूमिका निभानें वाले सचिन पायलट हैं. वहीं अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल ने राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया है. अब गहलोत या पायलट दोनों में किसे मुख्यमंत्री बनाएं इसका अंतिम फैसला राहुल गांधी के हाथों में है. वह मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला करेंगे. इसके बाद विधायकों की अलग अलग राय ली जा रही है.
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के सामने बड़ी मुसीबत, 2 राज्यों में 4 मुख्यमंत्री के उम्मीदवार, किसकी होगी ताजपोशी
राजस्थान (Rajasthan) में भी सीएम पद के लिए रेस चल रही है. मंगलवार को रुझानों के बाद ही कार्यकर्ताओं ने जयपुर कांग्रेस दफ्तर में पटाखे लाए, लाने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये पटाखे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगवाए हैं. वो मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इसके साथ ही बुधवार के दिन दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प की भी खबरें भी सामने आई थी.
Congress leaders Ashok Gehlot and Sachin Pilot have left for Delhi. They will meet Congress President Rahul Gandhi here. (File pic) pic.twitter.com/azdDj2FcKB
— ANI (@ANI) December 13, 2018
वहीं दूसरी ओर सीएम की रेस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी आगे है. उनके समर्थक भी उनके सीएम बनने का दावा कर रहें हैं. बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने विधानसभा चुनाव चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में जहां सचिन युवा नेता हैं, उन्होंने राज्य में पार्टी को नए सिरे से खड़ा किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने अजमेर और अलवर के लोकसभा उप चुनाव में जीत दर्ज की थी. फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि दोनों में कौन सीएम होगा इस बात का फैसला आज हो सकता है. इसके अलावा राहुल गांधी उप मुख्यमंत्री का विकल्प भी अपना सकते हैं.