तीन राज्यों में कांग्रेस के सीएम लेंगे शपथ, 25 दलों को न्योता- राहुल गांधी शक्ति प्रदर्शन
अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल ( फोटो क्रेडिट - ians facebook )

राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तीनों नए मुख्यमंत्रियों का आज शपथ ग्रहण समारोह है. जिसके बाद भव्य आयोजन किया जा रहा है.  पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई अहम नेता समारोहों में शिरकत करने पहुंचेंगे. अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे जबकि कमलनाथ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभालेंगे तो भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होंगे.  इस समारोह में कई विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है और यह शपथ ग्रहण सामारोह विपक्षी एकता का मंच भी बनने वाला है.

सबसे पहले राजस्थान में सुबह करीब 10 बजे शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे मध्य प्रदेश और शाम करीब 4 बजे छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण होगा. बता दें कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस मिजोरम और तेलंगाना में सत्ता में आने में सफल नहीं हो पाई थी. हालांकि बीजेपी के लिए 2014 के बाद यह सबसे बड़ी हार के तौर देखा जा रहा है.

कमलनाथ (kamalnath)

कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ सोमवार को यहां एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस समारोह में कई विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है और यह शपथ ग्रहण सामारोह विपक्षी एकता का मंच भी बनने वाला है. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे जंबूरी मैदान में होने जा रहा है.

भूपेश बघेल (Bhupesh baghel )

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रविवार को राजभवन जाकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया था. बघेल सोमवार (आज ) शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 58 वर्षीय बघेल को पद एवं गोपीयता की शपथ दिलाएंगी.

अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot)

सबसे पहले राजस्थान में सुबह करीब 10 बजे शपथ ग्रहण होगा. उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों ही राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. अशोक गहलोत को राज्यपाल कल्याण सिंह मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

 25 दलों को न्योता

तीन राज्यों के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई अहम नेता समारोहों में शिरकत कर सकते हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, राजद नेता तेजस्वी यादव समारोहों में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस का दावा- रायबरेली में जब PM मोदी ने किया इंदिरा गांधी का अपमान, तो रैली छोड़कर जाने लगे लोग

वहीं एआईयूडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल, टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी और एलजेडी नेता शरद यादव समेत अन्य को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया है. इसके नेता संजय सिंह भी राजस्थान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, झारखंड विकास मंच नेता बाबूलाल मरांडी, स्वाभिमानी पक्ष नेता राजू शेट्टी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी आमंत्रित किया गया है और इन नेताओं के समारोहों में आने की संभावना है. ( इनपुट एजेंसी )