![सचिन पायलट के बर्खास्तगी के बाद राजस्थान कांग्रेस में फूट, एक साथ 59 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा सचिन पायलट के बर्खास्तगी के बाद राजस्थान कांग्रेस में फूट, एक साथ 59 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/Sachin-Pilot-380x214.jpg)
जयपुर: राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बगावती तेवर के बाद भले ही पायलट के साथ उनके दो मंत्रियों को पार्टी से बाहर कर दिया है. लेकिन पार्टी के इस फैसले का राजस्थान में विरोध होने लगा है. अब से कुछ समय पहले राजस्थान के पाली से कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चडवास पायलट के बर्खास्तगी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वही कांग्रेस पार्टी की टोंक इकाई के 59 पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया है. ये सभी लोग सचिन पायलट के खिलाफ किए गए कार्रर्वाई से नाराज होकर इस्तीफा दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में पिछले तीन दिन से सचिन पायलट के मनाने को लेकर चले बातचीत के बाद जब वे नहीं माने तो पार्टी ने पायलट के उपमुख्य मुख्यमंत्री के पद के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के साथ ही उनके समर्थक के दो मंत्रियों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया. जिसके बाद से राजस्थान में सियासत गरमा गई है. यह भी पढ़े: Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट कल सुबह 10 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी के एक्शन पर तोड़ेंगे चुप्पी
59 office bearers of Tonk unit of Congress party in #Rajasthan tender their resignations in protest against the removal of Sachin Pilot as the Deputy CM and Rajasthan PCC Chief. pic.twitter.com/rMR9VMCkep
— ANI (@ANI) July 14, 2020
वहीं सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक जिले से चुनाव जीत कर आये हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच पार्टी के फैसले को लेकर काफी नाराजगी है. लोग सड़कों पर उतर कर आला कमान के फैसले का विरोध कर रहे हैं.