Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार विधानसभा चुनावों में 128 उम्मीदवार खड़े किए थे. लेकिन इस बार उनका एक भी उम्मीदवार जीतकर नहीं आया है. उनके बेटे अमित ठाकरे भी माहिम सीट से चुनाव हार गए है. 2019 में राज ठाकरे की पार्टी ने 101 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया था.
जिसमें कल्याण ग्रामीण से राजू पाटिल जीतकर आएं थे. कल्याण ग्रामीण से इस बार शिवसेना के राजेश मोरे ने जीत हासिल की है. जिसके कारण अब उनका क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा और चुनाव चिन्ह पर भी संकट आ सकता है. चुनाव आयोग के मुताबिक़ शाम 5 बजे तक सभी पार्टियों के मतदान प्रतिशत के आकड़े घोषित किए गए थे. जिसमें 5 बजे तक मनसे को 1.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. ये भी पढ़े:Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र चुनाव में जानें प्रमुख उम्मीदवारों का हाल, VIP सीटों पर रहा कुछ इस तरह दिलचस्प मुकाबला
क्षेत्रीय दर्जा मिलने के लिए तीन शर्तें लागू की गई है. जिसमें से किसी एक को पूरा करना होता है. इनमें किसी भी पार्टी को विधानसभा में 3 प्रतिशत या 3 जगहों पर जीत दर्ज करनी होती है. दूसरी लोकसभा या विधानसभा में कुल वैध मतों का 6 प्रतिशत वोटों को जीतना, तिसरा एक लोकसभा या फिर 2 विधानसभा की जगह जीतना. इस बार मनसे 3 विधायकों का आकड़ा पार नहीं कर सकी है.