Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने की पूरी संभावना है. इसी को देखते हुए राज्य की सियासत अब गरमाने लगी है. सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस भी अब पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने को तैयार दिख रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल, 7 अप्रैल को बिहार के बेगूसराय दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में निकाली जा रही 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में हिस्सा लेंगे.
इस यात्रा के जरिए कांग्रेस युवाओं के मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढें: राहुल गांधी सोमवार को बिहार आएंगे, बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में करेंगे शिरकत
कल बिहार दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
राहुल गांधी की युवाओं से खास अपील
राहुल गांधी का यह दौरा सिर्फ एक पदयात्रा तक सीमित नहीं रहेगा. वे बेगूसराय के बाद पटना भी जाएंगे, जहां वे संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल होंगे. बिहार दौरे से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर राज्य के युवाओं से खास अपील की है.
'सवाल पूछें और आवाज बुलंद करें'
उन्होंने कहा, ''बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर 'पलायन रोको, रोजगार दो' यात्रा में. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं का जज्बा, उनका संघर्ष, उनकी पीड़ा दिखाना है. आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें और अपनी आवाज बुलंद करें. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव डालें और उन्हें पद से हटाएं.
'पलायन' और 'बेरोजगारी' पर बहस
राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर बिहार को एक ऐसा राज्य बनाएंगे जहां अवसरों की कोई कमी न हो. कांग्रेस की यह कोशिश है कि युवाओं के मुद्दों को चुनाव से पहले प्रमुखता से उठाया जाए और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ा जाए.
वहीं, 'पलायन' और 'बेरोजगारी' जैसे मुद्दों को चुनावी बहस के केंद्र में लाया जाए.













QuickLY