नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर एक बार फिर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पे तंज कसा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के एक लीडिंग कंपनी के अधिकारी से बातचीत का वीडियो शेयर किया है. राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, "भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है. वास्तविकता यह कि उनके आसपास मौजूद किसी भी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है."
राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है वह पीएम मोदी और लीडिंग कंपनी के सीईओ की बातचीत का है. इसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि 'विंड एनर्जी टरबाइन के जरिए जहां नमी ज्यादा है, वो हवा में से पानी सोख करके अगर साफ पेयजल बना सकें तो वे एनर्जी का भी काम करेंगे और पीछे से पानी भी मिल पाएगा.' पीएम मोदी ने कहा कि टरबाइन से गांव की पेयजल की समस्या खत्म हो सकती है.पीएम मोदी ने यह भी कहा कि टरबाइन के जरिए हवा से ऑक्सिजन भी अलग कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा, क्या आपके वैज्ञानिक इस दिशा में कुछ कर सकते हैं. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- यदि कांग्रेस सत्ता में होती हो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते.
राहुल गांधी का ट्वीट:
The real danger to India isn’t that our PM doesn’t understand.
It’s the fact that nobody around him has the guts to tell him. pic.twitter.com/ppUeBeGwpk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2020
राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किए हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा कि 'राहुल गांधी के आसपास मौजूद किसी में यह बताने की हिम्मत नहीं कि वह नहीं समझते। वह पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का मजाक उड़ाते हैं जबकिे दुनिया की लीडिंग कंपनी के सीईओ उनकी बात से सहमत हैं.'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने "ऐसा लगता है कि कांग्रेस का असली खतरा बढ़ता जा रहा है और किसी में भी युवराज को कुछ और बताने की हिम्मत नहीं है.' NDTV के अनुसार यह वीडियो दानिश विंड टरबाइन निर्माता Vestas के सीईओ हेनरिक एंडरसन (Henrik Andersen) का है.