Rahul Gandhi on Ayodhya incident: राहुल गांधी ने अयोध्या की घटना पर जताई नाराजगी, कहा ,'दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है
Credit-(Twitter-X)

Rahul Gandhi on Ayodhya incident: अयोध्या में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया और निर्ममता से उसकी हत्या की गई. इसको लेकर सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इस घटना का विरोध किया है और अब इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नाराजगी जताई है.बता दें की दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी.

आरोपियों ने युवती की आंख फोड़ दी और पैर तोड़कर उसे जिंदा दरिंदगी का शिकार बनाया था.युवती का खून से लथपथ शव नग्न अवस्था में गांव के बाहर सूखी नहर में मिला था. शव के  चेहरे और शरीर पर कई चोट के निशान थे, जो यह दर्शाते हैं कि युवती को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था. राहुल गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसका विरोध किया है और सरकार पर निशाना साधा है.ये भी पढ़े:VIDEO: अयोध्या में युवती की हत्या पर फूट-फूटकर रोए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, नहर से नग्न अवस्था में मिली थी लाश

राहुल गांधी की पोस्ट 

राहुल गांधी ने पोस्ट कर जताई नाराजगी

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा ,' अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है. उन्होंने आगे लिखा ,'तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी. एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया.आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा? इसके बाद उन्होंने बीजेपी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ,'बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है.उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें. देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है.

घटना को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद भी रो चुके है

बता दें की इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी ने भी इसका विरोध किया है. इसके साथ ही सांसद अवधेश प्रसाद भी इस घटना को लेकर पत्र परिषद कर रहे थे और इसी दौरान वे रोने लगे थे. इस घटना के बाद लोगों में भी काफी आक्रोश है.