'भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा', राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार- कहा 'एजेंट' जैसा काम कर रहे हैं
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter/Rahul Gandhi)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, 'भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है.' अपने ट्वीट में एक विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया. राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट के साथ विदेशी रिपोर्ट के कंटेंट का फोटो भी शेयर किया है. इसमें स्वीडन स्थित इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा हुआ है कि,'पाकिस्तान की तरह अब भारत भी ऑटोक्रेटिक है. भारत की स्थिति बांग्लादेश से भी खराब है.'

पूरे मामले में अब बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने कहा, भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए राहुल गांधी पश्चिमों देशों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "पश्चिमी देश जो भारत की उभरती हुई ताकत, प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को हजम नहीं कर पा रहे हैं उसके लिए भारत में एक एजेंट के तौर पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं. V-Dem Institute Report: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा.

बीजेपी नेता ने कहा, दो गांधी में इस तरीके का अंतर है. यह इससे समझा जा सकता है कि कैथरीन मेयो ने एक किताब 'मदर इंडिया' लिखी थी तो महात्मा गांधी ने उसका विरोध किया था क्यों कि इससे भारतीयों की भावानाओं को ठेस पहुंची थी. आज विदेश की एक संस्था ने जो रिपोर्ट जारी की है उसको राहुल गांधी प्रतिष्ठा देने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि राहुल गांधी पश्चिम देशों की ताकतों के साथ मिलकर भारत की अवहेलना कर रहे हैं. वे इन देशों के लिए एक एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.