राहुल गांधी से मिले तेजस्वी, 2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: 2019 आम चुनाव की रणनीति को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने राजधानी दिल्ली में मुलाकात की और 2019 चुनावों के लिए बीजेपी को पटकनी देने के लिए 'महागठबंधन' पर चर्चा की. बता दें कि हाल ही में हुए उप-चुनावों में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी और विपक्ष के साझा उम्मीदवार को जीत मिली थी. बिहार में भी हुए उप-चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली थी. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई.

राहुल-तेजस्वी की मुलाकात में 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी, उम्मीदवार चयन, एजेंडा सेटिंग और केंद्र की विफलता और मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच प्रचार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने अपनी और कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ""हम यहां सरकार बनाने नहीं आए हैं, बल्कि मौजूदा दक्षिणपंथी तानाशाही शासन से निराश लोगों के जीवन को बदलने के लिए हैं. हमारी एकता का उद्देश्य संविधान, धर्मनिरपेक्षता और जनतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा है तथा सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को प्राप्त करना है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे."

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी के साथ उपयोगी बैठक. हम इस शासन द्वारा उत्पन्न भय के माहौल से देश को निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ध्यान दें, हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध कार्यक्रम के साथ सामने आएंगे." तेजस्वी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं और वर्तमान में विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं