नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहनेवाल हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इसी कड़ी में विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है. निपाह वायरस को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. वहीं इसी कड़ी में अनिल विज ने खतरनाक निपाह वायरस की तुलना राहुल गांधी से कर दी है.जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गयी है. उन्होंने कहा कि निपाह नाम का एक वायरस है जो चमगादड़ से फैलता है और वो जिसके भी सम्पर्क में आ जाता है वो ख़त्म हो जाता है. राहुल गांधी भी एक निपाह वायरस की तरह है क्योंकि ये जो सभी राजनितिक पार्टियां इकठ्ठा हो रही है जो भी राजनितिक पार्टी इनके सम्पर्क में आएगी वो फनाह हो जाएगी.
ज्ञात हो कि अनिल विज ने इससे पहले 26 मई को ट्वीट भी किया था कि राहुल गांधी निपाह वायरस के समान है, जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी.
राहुल गांधी #निपाह वायरस के समान है । जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 27, 2018
गौरतलब है कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने विश्वासघात दिवस मनाया था और अशोक तंवर, रणदीप सुरजेवाला, हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई एक साथ नज़र आये. इस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अशोक तंवर ने अपने कार्यकर्ताओं के बाल कटवा दिए लेकिन अपने नहीं कटवाए, क्योंकि कांग्रेस की ये नीति रही है कि वो दूसरो को झोंक देती है लेकिन खुद बच जाती है.