नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही वहां के हालात को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस लगातार इस मसले को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. कश्मीर (Kashmir Issue) के हालात को लेकर कांग्रेस की तरफ से बयानबाजी भी जारी है. इसी कड़ी अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार सरकार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है. राहुल (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार को जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के लिए जगह बनाना बंद कर देना चाहिए और जल्द से जल्द सभी नेताओं को रिहा कर देना चाहिए.
राहल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यह स्पष्ट है कि सरकार जम्मू और कश्मीर में राजनीतिक शून्य पैदा करने के लिए फारूक अब्दुल्ला जी जैसे नेताओं को हटाने की कोशिश की जा रही है जो आतंकवादियों द्वारा भरी जाएगी. ताकि कश्मीर को भारत के अन्य हिस्सों में ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल किया जा सके. यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने शेयर किया श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने का वीडियो, कहा ‘हमें कठोर प्रशासन और क्रूर बल का मिला स्वाद’
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा-
The Government should stop creating space for terrorists in Jammu & Kashmir and release all nationalist leaders ASAP.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2019
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 को हटाते हुए दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने बांटने का फैसला किया था. इस फैसले का कांग्रेस शुरू से ही पुरजोर विरोध करती आ रही है. राहुल गांधी कश्मीर के हालात जानने के लिए वहां गए भी थे लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से ही केंद्र सरकार ने वापस भेज दिया था.